विश्व ने चीन का प्रदूषण दूर करने का संकल्प देखा
2017-03-13 17:53:57 cri
वर्ष 2017 चीन के दो सम्मेलनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चीन के आर्थिक सुधारों पर नजर रखने के अलावा चीन के प्रदूषण दूर करने के संकल्प को भी देखा।
राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक के उत्घाटन समारोह पर प्रस्तुत सरकार की एक कार्य रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्यावरण संरक्षण को मज़बूत करना चीन सरकार के मुख्य कार्यों में से एक है। पर्यावरण और वायु गुणवत्ता में सुधार करना चीन के लोगों की तीव्र इच्छा है और निरंतर विकास की मांग भी। हमें जवाबदेह होना चाहिए।
चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्री चेन चीनिंग ने प्रेस वार्ता में बताया कि वायु गुणवत्ता सुधार में सकारात्मक फल मिला है, जिससे ज़ाहिर है कि वर्तमान कार्य की दिशा और रास्ता सही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय गैरकानूनी कार्रवाई के प्रति शून्य सहनशीलता बरतेगा।
(वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|