12वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल से मिली खबर के अनुसार एनपीसी की कानून कमेटी ने विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों की रायों और सीपीपीसीसी के सदस्यों के संबंधित रायों से नागरिक कानून के सामान्य नियम के मसौदे में 126 जगहों में बदलाव किया गया है।
12 तारीख को सुबह आयोजित 12वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल के दूसरे चरण की बैठक में एनपीसी की कानून कमेटी के अध्यक्ष छायो श्योयांग ने नागरिक कानून के सामान्य नियम के मसौदे के विचार-विमर्श के परिणाम की रिपोर्ट दी।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी द्वारा तीन बार विचार-विमर्श के बाद नागरिक कानून के सामान्य नियम के मसौदे को 12वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन में सौंपा किया गया। समाज के विभिन्न जगतों ने इस पर बड़ा ध्यान दिया। मसौदे में लोगों को चिंतित करने वाले अनेक मामलों का जवाब दिया, जिससे मानवीय आधार दिखाया गया। नागरिक कानून के सामान्य नियम के मसौदे में बदलाव आने से यह जाहिर भी है कि कानून के अनुसार शासन करना सबसे प्रमुख मामला माना गया है।
(वनिता)