चीन के शिक्षा मंत्री चेन पौ शेंग ने 12 मार्च को 12वीं जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि चीन वर्तमान अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था बनाये रखेगा ।
उन्होंने कहा कि चीन की अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था में प्राइमरी व मिडिल स्कूल काल के कुल नौ साल शामिल हैं । पर समाज में ऐसी बातें भी सुनी जाती है कि वर्तमान अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था का काल स्थगित किया जाना चाहिये । इस की चर्चा करते हुए चीनी शिक्षा मंत्री ने कहा कि चीनी समाज में इस सवाल पर अभी तक सहमति संपन्न नहीं है । हमें वर्तमान अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था बनाये रखना होगा ।
उन्होंने कहा कि हम समाजवाद के आरंभिक काल से गुजर रहे हैं । कोई भी काम को हमारे देश की ठोस स्थितियों पर आधारित होना चाहिये । अगर हम वर्तमान विकास स्तर से आगे काम करते हैं, तो शिक्षा कार्यों को हानि पहुंचेगी ।
चीनी स्कूलों में मौजूद कैंपस बदमाशी के सवाल की चर्चा करते हुए चीनी शिक्षा मंत्री ने कहा कि चीन स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था लागू करेगा और साथ ही समाज में छात्रों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम की जाएगी ।
चीनी शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि चीन वर्ष 2020 तक चालीस हजार विशेष स्कूल स्थापित करेगा जिसमें फुटबॉल का जोरदार विकास होगा ।
( हूमिन )