चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव, राष्ट्राध्यक्ष और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 12 मार्च को 12वीं जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें पूर्णाधिवेशन में उपस्थित चीनी मुक्ति सेना के प्रतिनिधियों से कहा कि सेना के निर्माण में सैनिक व नागरिक प्रौद्योगिकियों के बीच तालमेल बिठाने, सैन्य तकनीक का संवर्द्धन करने तथा वैज्ञानिक नवाचार से सेना की क्षमता को उन्नत करने की कोशिश करनी चाहिये ।
शी चिनफिंग ने कहा कि सेना के निर्माण और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यों में उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल हुई हैं । लम्बे समय तक प्रयास के जरिये देश की आर्थिक व प्रौद्योगिकी स्तर को बहुत उन्नत किया गया है । कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चीन विश्व के उन्नतिशील पंक्ति पर खड़ा है । इन सबसे सेना के निर्माण के लिए मजबूत नींव तैयार की गयी है।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि सेना के निर्माण में देश की 13वीं पंचवर्षीय योजना के साथ जोड़कर सैनिक व नागरिक प्रौद्योगिकियों के बीच तालमेल बिठाना चाहिये । केंद्र ने भी इस क्षेत्र में एक विकास कमेटी स्थापित करने का फैसला किया है । इसके बाद संरचना और नीति के माध्यम से सैनिक व नागरिक प्रणालियों को एकीकृत बनाने की व्यवस्था कायम की जाएगी ।
( हूमिन )