चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 10 मार्च को एनपीसी के शिनच्यांग प्रतिनिधिमंडल के विचार-विमर्श में भाग लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिनच्यांग में सामाजिक समृद्धि और राष्ट्रीय एकता को हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए।
शिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक विकास के बारे में शी चिनफिंग ने कहा कि शिनच्यांग को बुनियादी सुविधाऔं के निर्माण, पारिस्थितिक संरक्षण और कृषि को और बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए।
उधर शी चिनफिंग ने कहा कि वे शिनच्यांग में राष्ट्रीय एकता को महत्व देते हैं। राष्ट्रीय एकता शिनच्यांग के विकास का आधार है। स्कूल शिक्षा, परिवार शिक्षा और सामाजिक शिक्षा में राष्ट्रीय एकता पर ध्यान देना चाहिए।
शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि सरकार को जनता के जीवन से संबंधित मुद्दों को हल करना चाहिए। जैसे दक्षिण शिनच्यांग में गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण आवासीय परियोजना के निर्माण, कृषि, ग्रामीण क्षेत्रों और सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं में सुधार जैसे कार्य लागू किए जाएंगे।
देव