9 मार्च को 12वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन का संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ। चीनी वातावरण संरक्षण मंत्री छन चीनिंग ने पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाने पर देसी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्य योजना लागू होने से अब तक चीन की वायु गुणवत्ता को सुधारने में बड़ी प्रगति मिली है, जिससे यह जाहिर है कि वर्तमान में जारी नियंत्रण दिशा और माध्यम सही है। उन्होंने जोरे देते हुए कहा कि इस वर्ष वातावरण संरक्षण मंत्रालय कानून प्रवर्तन को मज़बूत बनाएगा। हवा, जल और मिट्टी प्रदूषण के मामले पर नियंत्रण लगाएगा।
छन चीनिंग ने यह भी कहा कि अब वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के कार्य में कुछ समस्याएं फिर भी मौजूद हैं। इस पर वातावरण संरक्षण मंत्रालय कठोर परीश्रम से काम करेगा, वैज्ञानिक रूप से प्रदूषण नियंत्रण करने पर विभिन्न क्षेत्रों का निर्देशन भी करेगा।
(वनिता)