Web  hindi.cri.cn
    चीन की शांतिपूर्ण विदेश नीति दुनिया के लिए लाभदायक
    2017-03-09 19:39:52 cri

    हाल ही में चीन स्थित बांग्लादेश के पूर्व राजदूत मुंशी फैज़ अहमद ने माना कि चीन की शांतिपूर्ण विदेश नीति दुनिया के लिए लाभदायक है।

    उन्होंने कहा कि वे चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा दी गई सरकारी कार्य रिपोर्ट में चीनी शांतिपूर्ण विदेश नीति के बारे में विषयों पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में चीन ने अच्छी सफलता प्राप्त की है। चीन की विदेश नीति का लक्ष्य निरंतर राष्ट्रीय व सामाजिक विकास हासिल करना है। इसके लिए चीन ने शांतिपूर्ण विदेश नीति बनायी। जिससे चीन सरकार हमेशा मुठभेड़ रोकती है और सहयोग का विस्तार करती है। चीन दुनिया में बड़े देशों और उसके पड़ोसियों के साथ मौत्रीय सहयोगी संबंध बनाए रखता है। चीन की एक पट्टी एक मार्ग रणनीति से संबंधित देशों को अच्छा मौका मिल सकता है। इसके अलावा चीन अफ्रीकी देशों को लंबे समय तक सहायता देता है।

    अहमद ने यह भी माना कि चीन ने दुनिया में शांति बनाए रखने वाले क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद जताई। इसको लेकर वे समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि चीन और बांग्लादेश मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं और दोनों देशों की जनता के बीच गहरी दोस्ती है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग निर्माण के जरिए दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने की उम्मीद जताई।

    देव

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040