चीन की एनपीसी और सीपीपीसीसी का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। चीनी प्रधानमंत्री ली ख्छ्यांग द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट से पिछले वर्ष चीन को मिली कई उपलब्धियां दिखाई गई। कार्य रिपोर्ट में चीन के गरीबी उन्मूलन का विषय भी शामिल है। बांग्लादेश के विकास अध्ययन संस्थान के सदस्य जहेदुल इस्लाम चौधरी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में हर वर्ष चीन की एक करोड़ से भी अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जा रहा है, पिछले वर्ष 1 करोड़ 24 लाख लोगों को गरीबी से मुक्त किया गया। विश्व में यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
बांग्लादेश की सरकार वर्ष 2021 तक मध्यम आय वाले देशों का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश रहेगी। इसके लिए गरीबी उन्मूलन एक महत्वपूर्ण विषय है। बांग्लादेश की सरकार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमेशा कोशिश कर रही है। चीन का गरीबी उन्मूलन का अनुभव बांग्लादेश को सीखना चाहिए। गरीबी उन्मूलन के कार्य में दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग कायम है। उन्होंने आशा जताई कि "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव से पर्यटन और बुनियादी संस्थापनों समेत अनेक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच और अधिक सहयोग किया जाएगा, जिससे दोनों देशों की जनता को और अधिक लाभ मिलेगा।
(वनिता)