एनपीसी व सीपीपीसीसी सम्मेलन एक भव्य राजनीतिक समारोह
2017-03-09 17:43:21 cri
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के भारतीय विशेषज्ञ पंडरिनाथन ने वर्ष 2017 के एनपीसी व सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन के आयोजन के मौके पर एक लेख लिखा कि ये दो सम्मेलन न सिर्फ़ चीनी जनता के जीवन पर प्रभाव डालने वाले भव्य राजनीतिक समारोह हैं, बल्कि विश्व भी इस पर बड़ा ध्यान देता है।
लेख में यह कहा गया है कि चीन में 56 जातियों की जनता को समान अधिकार व मौके हासिल हैं। देश का विकास हमेशा चीनी नेता व एनपीसी के विभिन्न स्तरीय प्रतिनिधियों का कर्तव्य है। सीपीपीसीसी व एनपीसी के सदस्य एक साथ चीन को बढ़ावा देते हैं। अमेरिका में व्यापार संरक्षणवाद विकसित होने के समय चीन व्यापार व सुयोग्य व्यक्तियों के आकर्षण में ज्यादा काम कर रहा है। इससे स्पष्ट है कि अमेरिका पीछे की ओर जा रहा है, और चीन प्रगति हासिल कर रहा है।
चंद्रिमा