चीन का शांतिपूर्ण उदय दुनिया के हित में
2017-03-08 15:01:11 cri
हाल ही में पाकिस्तान के चीनी मामलों के विशेषज्ञ मुस्तफा हैदर सईद ने माना कि एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान चीन ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
हैदर ने कहा कि चीन दुनिया में महत्वपूर्ण आर्थिक व राजनीतिक शक्ति होने के साथ-साथ एक शांति प्रिय देश है। चीन सहयोग और आपसी लाभ के आधार पर विकास करता है। चीन अफ्रीकी देशों सहित गरीब देशों को सहायता देता है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का निर्माण एक आदर्श योजना है। कज़ाकस्तान, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान आदि देश इस योजना में भाग ले चाहते हैं।
देव