Sunday   may 25th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शतरंज प्रतियोगिता:चीनी टीम की जीत की संभावना
2017-03-08 14:33:30 cri

चीन-भारत अन्तरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे चरण की प्रतिस्पर्द्धा 7 मार्च को पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के ल्याओछंग शहर में संपन्न हुई। चीनी टीम ने फिर एक बार 3:1 के स्कोर से भारतीय टीम को हराया। चीनी टीम के चैंपियनशिप जीतने की संभावना है।

अंतिम चरण की प्रतिस्पर्द्धा 8 मार्च आयोजित होगी।

(ललिता)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040