शी चिनफिंग और ली खछ्यांग की एनपीसी के प्रतिनिधियों से बातचीत
2017-03-08 09:31:01 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 7 मार्च को अलग अलग तौर पर जन प्रतिनिधि सभा के ल्याओनिंग और तिब्बत के प्रतिनिधि दल के विचार-विमर्श में भाग लिया।
ल्याओनिंग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते समय शी चिनफिंग ने आशा जताई कि आपूर्ति-पक्ष संरचनात्मक सुधार, राजकीय उद्यमों में समायोजन, औद्योगिक क्षेत्र के पुनरुत्थान को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ साथ आर्थिक वृद्धि स्थिर बनाने, ढांचागत समायोजन बढ़ाने, जन जीवन सुधारने और खतरों की रोकथाम करने वाले काम अच्छे से किये जाने चाहिए।
तिब्बती प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में ली खछ्यांग ने कहा कि तिब्बत के विकास में जन जीवन के सुधार को महत्व देना चाहिए। इसके साथ साथ जनता को विकास का लाभ भी मिलना चाहिए साथ में विकास के लिए स्थिर वातावरण बनाना भी अनिवार्य है।
(ललिता)