चीन का युन्नान प्रांत राष्ट्रीय राजनयिक, रणनीतिक और नीतिगत ढांचों के तहत दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ सहयोग व्यवस्था स्थापित करने में तेजी लाएगा, ताकि युन्नान का विकास एक पट्टी एक मार्ग योजना में अच्छी तरह से शामिल हो सके। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, चीन के युन्नान प्रांत के वाणिज्य ब्यूरो के प्रधान ह ल्यांगहुई ने 7 मार्च को यह बात कही।
ह ल्यांगहुई ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के अनुसार युन्नान प्रांत के विकास को एक पट्टी एक मार्ग योजना में शामिल करने की जरूरत है। इसलिए चीन, दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के सहयोग संबंधों में युन्नान प्रांत में चार केंद्र बनने की आवश्यकता है जिसके तहत आर्थिक और व्यापारिक केंद्र, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र, वित्तीय सेवा केंद्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान केंद्र बनाए जाएंगे।
(मीनू)