चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 7 मार्च को पेइचिंग में आयोजित जन प्रतिनिधि सभा के तिब्बती प्रतिनिधि दल के विचार विमर्श में भाग लेते हुए कहा कि पार्टी की केंद्रीय कमेटी तिब्बत के कार्यों को प्राथमिकता देती है। हमें केंद्र की योजना के मुताबिक तिब्बत के कार्यों को बढ़ावा देना चाहिये।
ली खछ्यांग ने तिब्बती प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते समय तिब्बत में विभिन्न जातियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तिब्बत देश में सिर्फ महत्वपूर्ण पारिस्थितिक सीमा ही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अहम क्षेत्र माना जाता है। हमें देश की आम स्थिति की दृष्टि से तिब्बत के कार्यों को देखना चाहिये।
ली खछ्यांग ने कहा कि तिब्बत के विकास में जन जीवन के सुधार को भी महत्व देना चाहिये। जनता को विकास का लाभ मिलना चाहिये और विकास के लिए सुस्थिर वातावरण बनाना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जन जीवन से संबंधित शिक्षा, स्वास्थ्य और हीटिंग यानी मकानों को अंदर से गर्म रखने जैसी बुनियादी सेवा के स्तर को उन्नत करने की जरूरत है। तिब्बत में प्राकृतिक वातावरण की रक्षा करने की स्थिति में पर्यटन, ऊर्जा और परंपरागत औषधियों का खूब विकास करना चाहिये।
ली खछ्यांग ने विभिन्न जातियों के बीच मिलनसार रहने, धार्मिक संबंधों को सामंजस्य बनाने और तिब्बत में दीर्घकालीन सुस्थिरता बनाये रखने की मांग की। उन्होंने राज्य परिषद के अधिकारियों से तिब्बती प्रतिनिधियों द्वारा पेश की गई सभी रायों का जवाब देने की मांग की।
ली खछ्यांग ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार तिब्बत में यातायात व बिजली नेटवर्क के निर्माण और गरीबी उन्मूलन कार्यों में अधिक निवेश करेगी ताकि इस क्षेत्र में आम लोगों के जन जीवन में उल्लेखनीय सुधार किया जा सके।
( हूमिन )