चीनी वित्त मंत्री श्याओ चेइ ने 7 मार्च को 12वीं एनपीसी के पांचवें पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार व सामाजिक पूंजी के सहयोग यानी पीपीपी कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। गत वर्ष के अंत तक 1351 कार्यक्रमों पर हस्ताक्षर किये गये हैं। जिन की कुल पूंजी-निवेश 22 खरब य्वान तक पहुंच गयी। कार्यक्रम लागू करने की दर 30 प्रतिशत से अधिक हो गयी। गत वर्ष के आरंभ की अपेक्षा यह संख्या चौगुना बन गयी।
श्याओ चेई के अनुसार पीपीपी अब चीन में अन्वेषण चरण में है। विभिन्न पक्षों में क्षमता की उन्नति चाहिये। उन्होंने यह भी कहा है कि क्योंकि पीपीपी की पूंजी का पैमाना बहुत बड़ा है, इस से जुड़े क्षेत्र भी विस्तृत है। इसलिये अगर अच्छी तरह से तैयार नहीं की गयी, तो बाद में कार्यक्रम के काम में कुप्रभाव दिया जाएगा। साथ ही पीपीपी से जुड़ी सूचना जारी करने के बाद सामाजिक पूंजी-निवेश जमा करने में समय भी चाहिये।
चंद्रिमा