चीन की कर्ज दर नियंत्रण में है:चीनी वित्त मंत्री
2017-03-07 18:18:00 cri
चीनी वित्त मंत्री श्याओ चेए ने 7 मार्च को कहा कि वर्ष 2016 के अंत तक चीन की केंद्रीय सरकार व क्षेत्रीय सरकार का कर्ज लगभग 273.3 खरब युआन है। कुछ समय पहले चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी गत वर्ष की जीडीपी के अनुसार कर्ज दर लगभग 36.7 प्रतिशत है।
श्याओ चेए ने 12वीं एनपीसी के पांचवें पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में चीन सरकार का कर्ज जोखिम नियंत्रण में है। चीन सरकार की कर्ज दर ऊंची नहीं है। अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक कर्ज दर में बड़ा बदलाव नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अपेक्षा चीन सरकार का और कुछ गुंजाइश है।
कर्ज चुकाने की चर्चा में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्ज से प्राप्त फंड का प्रयोग कारगर पूंजी-निवेश में किया गया। यह पूंजी-निवेश अच्छी गुणवत्ता वाली पूंजी बन गया।
चंद्रिमा