चीन से सबक ले सकते हैं विकासशील देश
2017-03-07 16:26:06 cri
विश्व की दूसरी बड़ी आर्थिक इकाई होने के नाते हर साल चीन में आयोजित एनपीसी और सीपीपीसीसी के सम्मेलन का विश्व पर अहम असर पड़ सकते हैं। पाकिस्तान के चीनी मामलों के जानकार हारून रशीद ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में तमाम विकासशील देश चीन से सबक ले सकते हैं। चीन ने व्यक्तियों के प्रशिक्षण, रोजगार के मौके बढ़ाने आदि सिलसिलेवार कदम उठाये हैं। साथ ही चीन बुनियादी संरचनाओं में निरंतर सुधार करता रहा है, जिससे लोगों को रोजगार के और ज्यादा मौके मिले और जन-जीवन के स्तर को उन्नत किया गया।
उनके अनुसार हालिया विश्व में चीन का असर दिन ब दिन अहम होता जा रहा है। एनपीसी और सीपीपीसीसी ने चीन के स्थिर विकास में बड़ी भूमिका अदा की है। इसलिए ये दो सम्मेलन चीन और विश्व के विभिन्न देशओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
(श्याओयांग)