चीन के आर्थिक विकास से पड़ोसी देशों को मिलेगा लाभ
2017-03-07 15:56:39 cri
चीन स्थित श्रीलंकाई राजदूत करुणासेना कोदिटुवाकू ने 6 मार्च को पेइचिंग में कहा कि चीन विश्व की दूसरा बड़ी आर्थिक इकाई है। चीन के आर्थिक विकास से श्रीलंका सहित पड़ोसी देशों को लाभ मिलेगा। 15 से 20 साल के बाद चीन विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक इकाई बन सकेगा।
एक पट्टी एक मार्ग की चर्चा में कोदिटुवाकू ने कहा कि श्रीलंका को मई में चीन में आयोजित होने वाले एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच में भाग लेने का आमंत्रण मिला है। विश्वास है कि पेइचिंग में आयोजित हो रहे एनपीसी व सीपीपीसीसी में प्राप्त उपलब्धियों से एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को लाभ मिल सकेगा।
(श्याओयांग)