दक्षिण एयरलाइंस : लाहौर तक की हवाई सेवा खुलेगी
2017-03-07 11:19:10 cri
12वीं एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन में भाग ले रहे चीनी दक्षिण एयरलाइंस की शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की शाखा के जनरल मैनेजर फ़ू फुयान ने 6 मार्च को संवाददाता को कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के विकास के लिए दक्षिण एयरलाइंस शिनच्यांग की राजधानी उरुमछि और पाक राजधानी इस्लामाबाद तक की हवाई सेवा की संख्या में बढ़ोतरी करेगा, इसके साथ ही लाहौर समेत दूसरे देशों को जोड़ने वाली हवाई सेवा भी खोलने की तैयारी में जुटी हुई है।
फ़ू फुयान ने कहा कि शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का केंद्र है, जो हवाई रेशम मार्ग के निर्माण की कड़ी ही है। पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह में हवाई अड्डे का निर्माण पूरा होने के बाद दक्षिण एयरलाइंस की उरुमछि से ग्वादर तक की उड़ान खुलेगी।
(श्याओ थांग)