Web  hindi.cri.cn
    इस वर्ष के आर्थिक सामाजिक विकास कार्य पूरा करने का प्रयास करें - ली खछ्यांग
    2017-03-07 11:15:19 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 6 मार्च की सुबह 12वीं एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले शानतोंग प्रांतीय प्रतिनिधियों की मंडल बैठक में भाग लिया। उन्होंने एनपीसी प्रतिनिधियों के साथ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया और कहा कि बीते एक साल में हमारे विकास के सामने जो मुश्किलें खड़ी हुईं थीं, अनुमान से अधिक थीं। शी चिनफिंग के मूल वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में हमने सफलता के साथ कई चुनौतियों का मुकाबला किया और उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, जिससे इस वर्ष के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए बेहतर आधार तैयार हुआ है।

    ली खछ्यांग ने कहा कि अब तक चीनी अर्थतंत्र की कुल मात्रा 110 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रही, सरकारी कार्य रिपोर्ट में इस वर्ष की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमानित लक्ष्य को 6.5 प्रतिशत बनाया गया। इससे मध्यम और उच्च गति वाली वृद्धि बनी रहेगी और साथ ही साथ आर्थिक नियम के अनुकूल भी होगी। इस वर्ष आर्थिक वृद्धि की मात्रा पिछले वर्ष से अधिक होगी, जो रोज़गार का पूर्ण समर्थक बना रहेगा।

    ली खछ्यांग के विचार में अर्थतंत्र के मध्यम और उच्च गति वाली वृद्धि को बनाए रखने के लिए सप्लाई क्षेत्र में ढांचागत सुधार को प्रधानता देते हुए नई और पुरानी काइनेटिक ऊर्जा के परिवर्तन को गति दी जाए, सृजन की नेतृत्वकारी भूमिका मज़बूत करते हुए औद्योगिक ढांचे के परिवर्तन और आर्थिक स्तर की उन्नति का संवर्द्धन किया जाए।

    ली खछ्यांग ने यह भी कहा कि विकास के फल का प्रतिबिंब हमें आम लोगों के जीवन में होने वाले सुधार में नज़र आएगा। इस तरह हमें जन जीवन के कार्य में रोज़गार को प्रधानता देते हुए शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक बीमा, रिहायशी मकान, पर्यावरण, खाद्य पदार्थ और औषधि जैसे क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040