एनपीसी के सदस्य, पेइचिंग शहर के मेयर छाई छी ने 6 मार्च को एनपीसी और सीपीपीसीसी के पेइचिंग प्रतिनिधि मंडल के मीडिया ओपन डे में कहा कि वर्ष 2017 पेइचिंग में स्वच्छ वायु की कार्य योजना पूरी तरह लागू की जाने लगी, नीला आसमान की रक्षा के लिए वायु प्रदूषण पर नियंत्रण लगाया गया है।
छाई छी ने कहा कि पेइचिंग की वायु गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लेकिन लोगों की उम्मीदों की तुलना में बड़ा अंतर फिर भी मौजूद है। इस वर्ष पेइचिंग में स्वच्छ वायु की प्राप्ति के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेइचिंग की जनसंख्या में कम होने के तरीके से शहर निर्माण के प्रबंधन स्तर को उन्नत होगा, अच्छी तरह सार्वजनिक सेवा संसाधनों का आवंटन किया जाएगा और जन-जीवन में सुधार भी किया जाएगा।
इस वर्ष के अंत में पेइचिंग की शहर स्तरीय सरकारी संस्थाओं के थोंग चोउ जिला स्थित उप प्रशासनिक केंद्र में स्थानांतरण वाली योजना शुरू होगी।
(वनिता)