चीन विश्व का दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय है और विश्व आर्थिक वृद्धि के लिए चीन की वार्षिक योगदान दर 30 प्रतिशत से भी अधिक है। विश्व चीन के आर्थिक विकास पर ध्यान देता है। 6 मार्च को आयोजित सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय कमेटी को पांचवें पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में सीपीपीसीसी के सदस्य, अर्थशास्त्री ली यीनिंग ने कहा कि इस वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत से भी अधिक रहने की संभावना है। आर्थिक विकास में और अधिक उपलब्धियां मिलेंगी।
ली यीनिंग ने कहा कि इस समय चीन का आर्थिक परिवर्तन हो रहा है, जो गति और मात्रा की प्रधानता वाले विकास तरीके से कारगरता और गुणवत्ता को केंद्र बनाने वाले विकास तरीका तक बदलेगा। इस समय देश में ढांचागत सुधार हो रहा है। चीन की राष्ट्रीय स्थिति से यह ज़ाहिर है कि निरंतर परिवर्तन और लगातार सुधार में नए स्थान तक पहुँचेगा।
(वनिता)