एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हो रहे हैं। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर ध्यान दे रहा है।
थाईलैंड के कासिकोरन बैंक के अधिकारी हु चिनथोंग ने कहा कि चीन का आर्थिक वृद्धि लक्ष्य कम होगा। लेकिन आर्थिक विकास की गुणवत्ता ज्यादा महत्वपूर्ण है। चीनी अर्थतंत्र एक नई स्थायी स्थिति में रही है। दुनिया में चीनी अर्थतंत्र की प्रतिस्पर्धा निरंतर जारी रहेगी।
थाई प्रधानमंत्री कार्यालय के उप मंत्री कोबसाक ने चीन की एक पट्टी एक मार्ग योजना आसियान और थाईलैंड पर प्रभाव डालता है। इस योजना से थाईलैंड को ज्यादा मौके मिलेंगे।
उधर फ्रांस साफिर यूरेशिया पदोन्नति के निदेशक जीन पेकोरेत ने माना कि नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति में इस मई में पेइचिंग में होने वाला एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी शिखर मंच चीन और दुनिया के बीच नए सहयोग संबंधों की स्थापना की शुरूआत बनेगा।
ऑस्ट्रेलिया के चीनी मामला विशेषज्ञ कोवालिस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अपने पद संभालने के बाद अमेरिका की जलवायु परिवर्तन नीति बदल चुकी है। लेकिन चीन सरकार नवीकरणीय ऊर्जा का विकास करने की कोशिश करती है। दुनिया के लिए यह एक बड़ा योगदान है।
देव