चीनी वित्त मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने 6 मार्च को कहा कि बजट के प्रबंध के मुताबिक 2017 चीन का प्रतिरक्षा बजट 10 खरब 44 अरब 39 करोड़ 70 लाख युआन रहेगा, जो पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक होगा।
यह जानकारी चीनी वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने 6 मार्च को चीनी प्रतिरक्षा बजट को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में दी। उन्होंने कहा कि चीन सरकार आर्थिक निर्माण और प्रतिरक्षा निर्माण के समन्वय विकास के रास्त पर कायम रहेगी और राष्ट्रीय आर्थिक विकास स्तर और प्रतिरक्षा निर्माण की मांग के अनुसार उचित रूप से वार्षिक प्रतिरक्षा के खर्चे को निश्चित करता है। प्रतिरक्षा कानून और बजट कानून आदि कानूनों के मुताबिक हर साल का प्रतिरक्षा बजट सरकारी बजट मसौदे में शामिल किया जाता है और इसे एनपीसी में पारित होने की जरूरत है।
इस अधिकारी के अनुसार 2017 में चीन ने प्रतिरक्षा कार्य में और ज्यादा बजट देने का मुख्य मकसद प्रतिरक्षा एवं सेना का सुधार करना है, सैन्य व नागरिक कार्यों के मिलकर आगे विकास को आगे बढ़ाना है, बुनियादी सैनिकों के प्रशिक्षण व जीवन गारंटी स्थिति को सुधारना है।
(श्याओयांग)