चीन ने इस साल की सीपीआई वृद्धि दर को 3 प्रतिशत निश्चित किया है। यह बात चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के उपप्रधान निंग चीजे ने 6 मार्च को 12वीं एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में कही।
निंग ने कहा कि इस साल चीन सीपीआई की वृद्धि दर को 3 प्रतिशत तय किया। इसकी कई लाभदायक स्थितियां हैं। पिछले सालों में चीन के प्रमुख कृषि उत्पादों को फसल मिली, उद्योग के उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति मांग से ज्यादा रही। सुधार गहरा करने और ढांचे के बंदोबस्त में सेवा उद्योग की सप्लाई भी अपेक्षाकृत तेज़ी से बढ़ी है। इसलिए घरेलू बाजार में सप्लाई व मांग बुनियादी तौर पर संतुलित है। यह चीन में दाम को स्थिर बनाने की सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी शर्त है।
निंग ने आगे बताया कि साथ ही हमें यह भी देखना चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में कुछ चीजों, खास तौर पर तेल दाम की प्रवृत्ति अस्थिर रही है। देश में कुछ उत्पादों की सप्लाई भी कुछ समय और कुछ क्षेत्रों में मांग से कम होगी। इसलिए इस साल चीन कीमत के सुधार गहरा करेगा और नीतिगत नियंत्रण एवं बाजार की निगरानी से जन-जीवन सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा।
(श्याओयांग)