तिब्बत के नींगची टर्मिनल भवन का प्रयोग शुरू
2017-03-06 18:17:01 cri
6 मार्च की सुबह तिब्बत के नींगची हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का औपचारिक प्रयोग शुरू किया गया। यह तिब्बत में छठा टर्मिनल भवन है और हालिया तिब्बत में दूसरा बड़ा टर्मिनल भवन भी।
नये टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 10300 वर्गमीटर है, जिसमें रोजाना करीब 30 फ्लाइट उड़ान भरेंगी व उतरेंगी।
तिब्बती स्थानीय सरकार के अनुसार नींगची हवाई अड्डा साल में चीन के शीआन और पेइचिंग आने जाने वाली सीधी लाईन खोलेगा। आगामी कई सालों में वह चीन के शांगहाई, हांगचो, श्यामन आदि शहरों के साथ सीधी लाईनें भी खोलेगा। नींगची तिब्बत में प्रवेश करने का दूसरा हवाई मार्ग बनेगा।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|