इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह बात 6 मार्च की सुबह चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के प्रधान ह लीफंग ने एनपीसी के एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।
ह लीफंग ने कहा कि इस आर्थिक वृद्धि दर की आवश्यक्ता है। चीन करीब 1.4 अरब आबादी वाला बड़ा देश है। रोजगार एक बहुत अहम समस्या है। निश्चित आर्थिक विकास की गति के बिना नये रोजगार के अवसर देना बहुत मुश्किल है। अब हरेक प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि से करीब 17 लाख लोगों की रोजगार की समस्या का हल किया जा सकता है। इस साल हमारा लक्ष्य है 1.1 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करना है।
उनके अनुसार चीन ने 2020 तक खुशहाल समाज का निर्माण पूरा करने की योजना बनायी। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए जन-जीवन से कई कमियों को पूरा करने की जरूरत है, इसलिए मध्यम व ऊंचे आर्थिक विकास को बरकरार रखना चाहिए।
(श्याओयांग)