इस वर्ष में चीन सरकार की कार्य रिपोर्ट में वास्तविक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने को एक और महत्वपूर्ण स्थल पर पहुंचाया गया। 6 मार्च को चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के प्रधान ने इस बात की पुष्टि की कि इस वर्ष में कई पक्षों में चीन वास्तविक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।
गत वर्ष की सरकारी कार्य रिपोर्ट की अपेक्षा, इस वर्ष की रिपोर्ट में सात बार वास्तविक अर्थव्यवस्था की चर्चा की गयी। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि वित्तीय संसाधन वास्तविक अर्थव्यवस्था में ज्यादा दिया जाना चाहिये। वित्तीय संस्थाओं को वास्तविक अर्थव्यवस्था की सेवा देने की क्षमता को उन्नत करना चाहिये। और वास्तविक अर्थव्यवस्था का समर्थन देने के लिये बीमा कोष को और विस्तृत होना चाहिये। साथ ही सृजन से वास्तविक अर्थव्यवस्था का सुधार व नवीनीकरण इस वर्ष के महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक बन गया।
6 मार्च को आयोजित एनपीसी के संवाददाता सम्मेलन में चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के उपाध्यक्ष च्यांग योंग ने कहा कि विकास व सुधार कमेटी चार पक्षों में कोशिश करके वास्तविक अर्थव्यवस्था की गुणवत्ता व लाभांश और केंद्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति को उन्नत करेगी।
चंद्रिमा