हाल ही में एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हो रहे हैं। बांग्लादेश मीडिया भी इस मुद्दे पर ध्यान दे रहा है।
द दैनिक इत्तेफाख की 5 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार 12वीं एनपीसी का 5 वां पूर्णाधिवेशन आयोजित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की कि वर्ष 2017 में चीन के सकल घरेलू उत्पाद का अपेक्षित वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत होगी। हालांकि वृद्धि दर थोड़ा कम होगी, लेकिन यह वर्तमान में चीन की आर्थिक विकास स्थिति से मेल खाता है। इससे जाहिर है कि आर्थिक विकास बनाए रखने और खतरे से रोकने के लिए चीन सरकार आर्थिक नीति पर कायम है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी अर्थव्यवस्था का स्थिर विकास चीन,पड़ोसी देशों और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। चीन की आर्थिक नीति विभिन्न पक्षों की उम्मीद से मेल खाती है।
देव
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|