नृत्य《जंगल की आत्मा》
2017-03-06 14:47:31 cri
linzhiling
|
ल्वोबा जाति चीन की सबसे कम आबादी वाली जाति है, जो मुख्यतः चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के दक्षिण पूर्व के ल्वोयू क्षेत्र और आसपास के छायू, मोथ्वो, मीलिन और लुंगज़ी आदि काउंटियों में रहती हैं। ल्वोबा जाति की कुल आबादी करीब 3000 है। मोथ्वो काउंटी के उत्तरी में ल्वोबा जाति के लोग तिब्बती भाषा का इस्तेमाल करते हैं, बाकी ल्वोबा जाति के लोग ल्वोबा भाषा बोलते हैं। लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में इस भाषा में थोड़ी सी भिन्नताएं हैं। ल्वोबा भाषा चीनी-तिब्बती भाषा प्रणाली की एक शाखा मानी जाती है।