Monday   Aug 11th   2025  
Web  hindi.cri.cn
सरकारी कार्य रिपोर्ट में दिखाया गया चीन की अर्थव्यवस्था में विश्वास
2017-03-06 10:50:06 cri

12वीं एनपीसी का 5वां पूर्णाधिवेशन 5 मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने उद्घाटन समारोह में सराकरी कार्य रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में यह तय किया गया है कि इस वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी, उपभोक्ता कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, शहरों और कस्बों में 1 करोड़ 10 लाख नए रोजगार का सृजन किया जाएगा। इसपर पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले सीपीपीसीसी के सदस्यों ने कहा कि सरकारी कार्य रिपोर्ट से चीन की अर्थव्यवस्था में विश्वास दिखाया गया है।

सीपीपीसीसी के सदस्य, चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के संकाय सदस्य च्यांग यूनलिंग का विचार है कि इस वर्ष जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी, इससे ये पता चलता है कि ढांचागत समायोजन की शक्ति बढ़ी है। उन्होंने सरकारी कार्य रिपोर्ट में एक महत्व बताया कि आर्थिक वृद्धि दर की कमी की स्थिति में रोज़गार की गारंटी दी जाएगी।

सीपीपीसीसी के सदस्य, ह्वाशिया नई आपूर्ति के अर्थशास्त्र अनुसंधान संस्था के अध्यक्ष च्या खांग के अनुसार इस वर्ष की सरकारी कार्य रिपोर्ट से यह जाहिर है कि जन-जीवन के विकास, पारिस्थितिक संरक्षण, खतरों की रोकथाम के काम को एक साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

चीन स्थित पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वार पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट में यह ज़ाहिर है कि आर्थिक विकास, रोज़गार को बढ़ावा, विकास और सृजन जैसे क्षेत्रों में चुनौतियों का मुकाबला करने में चीन सरकार का विश्वास दिखाया गया है। विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन की अर्थव्यवस्था की योगदान दर 30 प्रतिशत से भी अधिक रही, जिससे विश्व आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। पाकिस्तान को आशा है कि चीन की अर्थव्यवस्था का सतत और स्वास्थ्य विकास होगा। सुधार को गहराने, तकनीक और सृजन को आगे बढ़ाने में और बड़ी उपलब्धियां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" का महत्व हिस्सा होने के नाते इस वर्ष चीन-पाकिस्तान आर्थिक गरियारे की परियोजना में और बड़ी प्रगति मिलेगी।

(वनिता)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040