Web  hindi.cri.cn
    चीन सरकार की कार्य रिपोर्ट पर विदेशों में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों का विचार-विमर्श
    2017-03-06 11:19:30 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को 12वीं एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन में सराकरी कार्य रिपोर्ट पेश की। इसका विषय चीन के अर्थव्यवस्था, समाज और जन-जीवन समेत कई क्षेत्रों से जुड़ा है। विदेशों में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने इस कार्य रिपोर्ट का सकारात्मक मूल्यांकन किया और यह विचार प्रकट किया कि कार्य रिपोर्ट में पिछले वर्ष के विकास में मिली उपलब्धियों का सिंहावलोकन करते हुए इस वर्ष के विकास का ब्लूप्रिंट बनाया गया है, जिससे दुनिया के देशों को चीन के विकास पर विश्वास भी दिलाया गया है।

    अमेरिकी चीनी व्यापारी संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष क्वान बीहोंग ने इन्टरनेट पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा दी गई सरकारी कार्य रिपोर्ट पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि कार्य रिपोर्ट चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई है और रिपोर्ट तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर दी गई। हालांकि पिछले वर्ष चीन के विकास के सामने गंभीर चुनौतियां मौजूद थीं, लेकिन चीन की आर्थिक स्थिति फिर भी स्थिर और अच्छी रही। यह उपलब्धियां कड़ी मेहनत से मिली हैं और यह चीन सरकार और चीनी लोगों की कोशिशों का नतीजा है।

    अमेरिकी पोर्टलैंड राज्य विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर ली फू ने कहा कि पिछले वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही, जिससे यह जाहिर है कि चीन फिर भी वैश्विक आर्थिक विकास को आगे बढाने वाला इंजन बना है और बाहरी दुनिया को सकारात्मक संकेत दे रहा है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040