चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 4 मार्च को दोपहर बाद चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 12वीं राष्ट्रीय समिति की पांचवीं बैठक में भाग लेने वाले डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी,चीनी किसान मज़दूर जनवादी पार्टी,चिओ सान सोसाइटी के सदस्यों से भेंट की, और उनकी सलाह व सुझाव सुने। उक्त तीनों पार्टियां चीन की जनवादी पार्टी हैं, जो उच्च स्तरीय बुद्धिजीवी प्रतिनिधियों से बनी हैं। शी चिनफिंग ने उनके साथ विचार-विमर्श करते हुए बल देकर कहा कि विशाल बुद्धिजीवियों को सक्रिय रूप से अपनी भूमिका अदा करके व्यापक रूप से खुशहाल समाज के निर्माण और विश्व स्तरीय शक्तिशाली तकनीकी देशों के निर्माण के लिये ज्यादा योगदान देना चाहिये।
सीपीपीसीसी के सम्मेलन में याओ आईशिंग, हो वेई, वू वेईह्वा, चाओ लीहोंग आदि नौ सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों का बुनियादी संचालन, जनरल चिकित्सकों की टीम का विस्तार करना, कृषि भत्ता की नीति व व्यवस्था का सुधार करना, और विश्व में चीनी संस्कृति का प्रभाव उन्नत करना आदि मामलों पर भाषण दिये।
उनके भाषण सुनकर शी चिनफिंग ने कहा कि अन्य पार्टियों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करना और उनकी राय सुनना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व अन्य पार्टियों के बीच सहयोग की आवश्यकता है। नौ प्रतिनिधियों के भाषण सुनकर मुझे लगता है कि उनकी राय व सुझाव बहुत मूल्यवान व महत्वपूर्ण हैं, जिन पर हमारा ध्यान भी केंद्रित हुआ है। संबंधित विभागों को उनका अध्ययन करके अच्छी राय व सुझावों का प्रयोग करेंगे। (चंद्रिमा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|