Web  hindi.cri.cn
    2016 का सिंहावलोकनः कठिनाइयां व समस्याएं
    2017-03-05 09:37:46 cri
    हमने स्पष्ट रूप से देखा है कि चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास में अनेक कठिनाइयां व समस्याएं अभी भी मौजूद हैं। आर्थिक विकास की अंदरुनी शक्ति को मजबूत किया जाना चाहिए। कुछ व्यवसायों की उत्पादन क्षमता बेहद ज्यादा है। कुछ कारोबारों के उत्पादन व प्रचालन में अपेक्षाकृत कठिनाइयां हैं। चीन में क्षेत्रीय आर्थिक विकास में घाटा है। वितीय आय-व्यय का अपेक्षाकृत बड़ा अंतरविरोध है। आर्थिक व बैंकिंग जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। चीन में पर्यावरण की प्रदूषण स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। खासतौर पर कुछ क्षेत्रों में गंभीर कोहरा कभी-कभार होता है, इसलिए इसका निपटारा करने के लिए और कड़ा कदम उठाना चाहिए। निवास मकान, शिक्षा, चिकित्सा, वृद्धों की देख-भाल, खाद्य पदार्थों एवं दवाओं की सुरक्षा, आय वितरण आदि क्षेत्रों में जनता असंतुष्ट है। कोयला खान, वस्तु निर्माण और यातायात आदि क्षेत्रों में कुछ अहम सुरक्षा दुर्घटनाएं घटित हुई थीं, जो बड़ी दुख की बात है। सरकार के कार्यों में कमियां मौजद हैं, कुछ सुधार के कदम व नीतियां पर्याप्त नहीं हैं। सरकार कारोबारों से अति ज़्यादा फीस लेती है और जनता मुश्किल से सरकारी विभागों में काम करवा पाती हैं। ये सब हमारे समाज में मौजूद समस्याएं हैं। साथ ही प्रशासन के दौरान अन्यायपूर्ण व असभ्यता की स्थिति मौजूद है। कुछ सरकारी कर्मचारी आलसी से काम करते हैं और समस्याओं के हल के लिए दूसरों पर जिम्मेदारी टालते हैं। कुछ क्षेत्रों में भ्रष्टाचार की समस्याएं कभी-कभार नजर आती रहती हैं।
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040