Web  hindi.cri.cn
    2016 का सिंहावलोकनः अर्थव्यवस्था
    2017-03-05 09:23:15 cri
    पूरे साल में आर्थिक व सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्यों का मिशन सफलतापूर्वक पूरे हो गये। 13वी पंचवर्षीय योजना में अच्छी शुरूआत मिली है। आर्थिक प्रचलन में मंदी आने के बावजूद आर्थिक विकास स्थिर बना रहा और बेहत्तरी की ओर बढ़ रहा है। चीन का सकल घरेलू उत्पादन मूल्य 744 खरब चीनी युआन तक जा पहुंचा और विकास दर 6.7 प्रतिशत रही, जो विश्व में अग्रिम स्थान पर है। वैश्विक अर्थतंत्र में चीन की योगदान दर 30 प्रतिशत से ज़्यादा है। रोजगार में वृद्धि अनुमान से बेहतर है। पूरे साल में शहरों व कस्बों में 1.314 करोड़ नये रोजगार के अवसर प्रदान किये गये। उच्च शिक्षालयों में स्नातकों की रोजगार दर एक नया रिकॉर्ड बन गया। साल के अंत में शहरों व कस्बों में बेरोजगारी दर 4.02 प्रतिशत थी, जो पिछले अनेक सालों में सबसे नीचे रही। चीन में सुधार व खुलेपन की नीति के गहन रूप से आगे बढ़ाने के साथ आर्थिक ढांचे में तेजी से बंदोबस्त किया जाता है। विकास की नयी प्रेरणा शक्ति निरंतर मजबूत हो रही है। बुनियादी संरचनाओं की समर्थन क्षमता भी निरंतर उन्नत होती जा रही है। जन-जीवन में निंरतर सुधार हो रहा है। देश में नागरिकों की औसत आय में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी आबादी में 1.2 करोड़ की कमी आयी। गरीबी उन्मूलन कार्य के लिए करीब 24 लाख लोगों का स्थानांतरण किया गया। घरेलू पर्यटन का तेज़ विकास हुआ। 12 करोड़ लोगों ने विदेशों की यात्रा की। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में नयी उन्नति देखने को मिली है।
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040