12वीं एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन का लाइव प्रसारण
2017-03-04 19:51:44 cri
5 मार्च की सुबह नौ बजे 12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी का 5वां पूर्णाधिवेशन पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में उद्घाटित होगा। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश करेंगे।
मौके पर चाइना रेडियो इन्टरनेशनल यानी सीआरआई के चीनी, अंग्रेज़ी और रूसी भाषा के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही सीआरआई के चीनी, अंग्रेज़ी, हिंदी और ऊर्दू आदि 20 से अधिक भाषाओं की वैबसाइट पर ऑनलाइन लाइव खबरें प्रसारित होंगी।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
还没有评论,快来抢沙发吧!
国际台印地语正在使用畅言
|