चीन:साल 2020 में नागरिक विधि संग्रह का संकलन पूरा होगा
2017-03-04 15:04:41 cri
12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन की प्रवक्ता फ़ू यिंग ने 4 मार्च को आयोजित न्यूज़ ब्रिफिंग में कहा कि मौजूदा पूर्णाधिवेशन में पेश किए जाने वाले सामान्य नागरिक संहिता के प्रारूप ने समय की मांग के अनुसार निगरानी प्रणाली, निगम श्रेणी और दीवानी कार्रवाई क्षमता से जुड़े आयु सीमा जैसे कई पहलुओं में संशोधन और बदलाव किया। योजनानुसार पूरा नागरिक विधि संग्रह का संकलन साल 2020 में पूरा हो जाएगा।
फ़ू यिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान चीन में प्रचलित नागरिक कानून 30 साल पूर्व बनाया गया था, जिसने देश के आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण गारंटी वाली भूमिका निभाई। इस बार प्रस्तुत सामान्य नागरिक संहिता के प्रारूप में सामाजिक नई स्थिति के मुताबिक कुछ बदलाव और नवाचार किया गया। मसलन् ग्रामीण क्षेत्र में उन बच्चों का मुद्दा, जिनके माता-पिता काम के लिए शहर गए, सामाजिक बूढ़ापे का रूझान आदि। इन मुद्दों को लेकर अभिभावकता प्रणाली को और संपूर्ण किया जाएगा और अभिभावकता के दायरे का विस्तार किया जाएगा।
फ़ू यिंग के अनुसार एनपीसी प्रतिनिधि मौजूदा पूर्णाधिवेशन में पूर्ण रूप से विचार विमर्श करते हुए अपनी-अपनी राय पेश करेंगे, ताकि सामान्य नागरिक संहिता के प्रारूप को और संपूर्ण किया जा सके।
(श्याओ थांग)