चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष यू जंग शेन ने 3 मार्च को 12वें सलाहकार सम्मेलन के पांचवें पूर्णांधिवेशन के उत्घाटन समारोह में कहा कि हमें जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व पर डटा रहना चाहिये ।
उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था की सबसे बड़ी श्रेष्ठता मानी जाती है । और वह भी जन सलाहकार सम्मेलन के विकास का मूल भी है । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को पार्टी के नेतृत्व में जनवादी निरीक्षण करना पड़ेगा और यह राजनीतिक नियम ही है ।
उन्हों ने जोर देकर कहा कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को पार्टी के नेतृत्व को मजबूत कर जनवादी निरीक्षण के संगठनात्मक प्रणाली का सुधार करना चाहिये । और जनवादी निरीक्षण के सभी पहलुओं में पार्टी के नेतृत्व की गारंटी की जानी पड़ेगी । जन सलाहकार सम्मेलन के निरीक्षण कार्यों में नियमों का पालन किया जाना चाहिये और जो आलोचना करते रहे हैं , उन के जनवादी अधिकार की रक्षा की जानी पड़ेगी । जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व और समाजावादी व्यवस्था का उल्लंघन करते रहे हैं , उन का डटकर विरोध भी किया जाना होगा ।
( हूमिन )