चीनी समानव अंतरिक्ष यात्रा परियोजना के प्रवक्ता ने हाल ही में कहा कि वर्ष 2017 में चीन समानव अंतरिक्ष यात्रा के संदर्भ में नयी प्रगतियां हासिल करेगा ।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2016 में चीन के लांग मार्च नम्बर 7 राकेट का प्रथम परीक्षण और थिएनकूंग नम्बर 2 को शेनचाओ नम्बर 11 के साथ जोड़ देने का मिशन समाप्त किया । इस वर्ष के अप्रैल में चीन थिएनचाओ नम्बर 1 परिवहन अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित करेगा जो कक्षाओं में चल रहे थिएनकूंग नम्बर 2 के साथ तीन बार जोड़ने आदि का काम करेगा ।
चीन ने वर्ष 1992 की 21 सितंबर से समानव अंतरिक्ष यात्रा की परियोजना शुरू की थी । इससे इधर 25 सालों में चीन ने अंतरिक्ष यात्रा के तीन चरण का कार्य समाप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं । वर्ष 2022 में चीन अपना अंतरिक्ष स्टेशन को कक्षाओं में रखने का काम पूरा कर सकेगा जिससे चीनी जनता का अपना अंतरिक्ष स्टेशन प्राप्त होने का सपना साकार हो जाएगा ।
( हूमिन )