चीनी बैंकिंग व्यवस्था का खतरा नियंत्रण में
2017-03-02 15:21:59 cri
चीनी बैंकिंग निगरानी आयोग के अध्यक्ष क्वो शू छिंग ने 2 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीनी बैंकिंग व्यवस्था और वित्तीय उद्योग व्यवस्था का खतरा अब नियंत्रण में है।
उन्होंने चीनी राज्य परिषद के सूचना ब्योरा द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में जानकारी दी कि वर्ष 2016 के अंत तक चीनी वित्तीय संस्थाओं की देसी-विदेशी मुद्राओं की कुल संपत्ति 2322 खरब 50 अरब य्वान दर्ज हुई, जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.8 प्रतिशत बढ़ी है और वृद्धि दर में 0.13 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
इसके अलावा चीनी बैंकिंग उद्योग की संपत्ति की गुणवत्ता आमतौर पर स्थिर बनी हुई है। वित्तीय संस्थाओं की गैर-निष्पादित ऋण दर 1.91 प्रतिशत दर्ज हुई, जो गतवर्ष से 0.02 प्रतिशत की कमी आई। वाणिज्यिक बैंकों का शुद्ध लाभ 16 खरब 50 अरब य्वान रहा, जो 3.54 प्रतिशत बढ़ा। पूरे बैंकिंग उद्योग का शुद्ध लाभ 20 खरब य्वान से अधिक रहा।
(वेइतोंग)