सीपीपीसीसी पूर्णाधिवेशन की न्यूज़ ब्रिफिंग का लाइव प्रसारण
2017-03-01 18:18:54 cri
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानी सीपीपीसीसी की 12वीं राष्ट्रीय समिति के 5वें पूर्णाधिवेशन की न्यूज़ ब्रिफिंग 2 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में आयोजित होगी। पूर्वाधिवेशन के न्यूज़ प्रवक्ता वांग क्वोछिंग देसी-विदेशी मीडिया को मौजूदा पूर्णाधिवेशन से संबंधित स्थिति से अवगत करवाएंगे और संवाददाता के प्रश्नों के उत्तर देंगे। इस अवसर पर चाइना रेडियो इन्टरनेशनल यानी सीआरआई चीनी मंदारिन और अंग्रेज़ी भाषाओं के माध्यम से सीधा प्रसारण करेगा, साथ ही सीआरआई ऑनलाइन के चीनी और अंग्रेज़ी वैबसाइट पर भी लाइव शो किया जाएगा।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|