Web  hindi.cri.cn
    चीनी जन प्रतिनिधि सभा व राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के पूर्णाधिवेशन आयोजित होंगे
    2017-03-01 13:58:29 cri
    चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सालाना पूर्णाधिवेशन आयोजित हो रहे हैं । विश्वव्यापी मंदी होने की स्थिति में इस पूर्णाधिवेशन के आयोजन पर व्यापक ध्यान आकर्षित है । आपूर्ति पक्ष के रुपांतर, वित्तीय खतरे की रोकथाम और एक पट्टी एक मार्ग आदि विषय पूर्णाधिवेशन में हॉट-स्पॉट बनेंगे ।

    विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार वर्ष 2017 में चीनी अर्थतंत्र की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी । चीनी विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष चीन में आपूर्ति पक्ष के रुपांतर को प्राथमिकता दी जाएगी और इसी उद्देश्य में चीन उत्पादन क्षमता को कम करने और आर्थिक संरचनाओं का सुधार करने की कोशिश करेगा ।

    हाल ही में आयोजित चीनी केंद्रीय वित्तीय कार्य सम्मेलन में यह प्रस्तुत किया गया है कि वित्तीय खतरों की रोकथाम के लिए निरीक्षण संरचना को मजबूत करने की जरूरत है । वित्तीय खतरे से बचाने के विषय को इस वर्ष के पूर्णाधिवेशन में अहम स्थान मिल सकेगा ।

    इस वर्ष मई माह में चीन एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा । चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र के उप प्रधान वेइ चैन गो ने कहा कि भूमंडलीकरण विरोधी रूझान आने की स्थिति में एशियाई देशों की एकता होने का महत्व साबित होगा । इसी दौरान एशियाई देशों के बीच बुनियादी उपकरणों के जुड़ाव, वित्तीय सहयोग तथा नये सहयोग क्षेत्र की स्थापना की जाएगी ताकि आर्थिक विकास में नयी शक्ति डाली जा सके ।

    पता चला है कि इस वर्ष के चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के पूर्णांधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय विकास व रुपांतर आयोग, वित्त मंत्रालय तथा वाणिज्य मंत्रालय आदि विभागों के प्रमुख मीडिया के समक्ष महत्वपूर्ण सूचनाओं का वितरण करेंगे । उनकी बातों से चीन में आगे रुपांतर करने की दिशा स्पष्ट हो जाएगी ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040