नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल-चीन हिमालय दोस्ती संस्था द्वारा आयोजित नेपाल-चीन मैत्री के संदर्भ में ट्रांस-हिमालय सहयोग बातचीत पर विभिन्न वक्ताओं ने संबोधन किया।
नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेता रामशरण महत ने कहा कि नेपाल और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों का एक लंबा इतिहास है और उसको एक नई ऊंचाई पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन दुनिया में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। पड़ोसी होने के नाते नेपाल को चीन से सीखना चाहिए कि आर्थिक विकास कैसे प्राप्त किया जाए।
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के नेता तोप बहादुर रायमाझी ने चीन और नेपाल के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों देशों को हमारे सीमा पार से परिवहन संपर्क और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के लिए अधिक पारगमन मार्गों को खोलना चाहिए।
नेपाली राजनयिक हिरण्यालाल श्रेष्ठा ने कहा कि नेपाल चीन और दक्षिण एशिया के बीच सेतु का काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि बेल्ट और रोड पहल के तहत चीन, नेपाल और भारत के बीच सहयोग पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के हित में होगा।
(अखिल पाराशर)