Web  hindi.cri.cn
    नयी दिल्ली में नया चीनी वीजा केंद्र खुला
    2017-02-25 18:19:11 cri

    नयी दिल्ली में नये चीनी वीजा आवेदन सेवा केन्द्र का शुरुआती समारोह 24 फरवरी को आयोजित हुआ। भारत स्थित चीनी राजदूत लुओ चाओहुई ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया और रीबन काट कर उद्घाटन किया। उनकी मौजूदगी में उत्तम चीन परियोजना संबंधी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर भी किये गये।

    चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी वे श्याओतुंग, भारतीय विदेश मंत्रालय के आर्थिक राजनय विभाग के प्रधान नागराज नायडू, वीएफएस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुबिन करकरिया और भारत स्थित चीनी दूतावास के मंत्री काउंसलर ली बीचेन, काउंसलर चांग यीली, काउंसलर यान श्याओ त्सी, भारत पर्यटन संस्था के प्रतिनिधियों, भारत स्थित कुछ देशों के दूतों, चीनी और भारतीय संवाददाताओं ने इस समारोह में हिस्सा लिया। मंत्री काउंसलर ली बीचेन, नागराज नायडू और जुबिन करकरिया ने भाषण दिया। समारोह से पहले चीनी परंपरागत शेर नृत्य प्रदर्शित किया गया।

    नयी दिल्ली स्थित चीनी वीजा केंद्र एशिया में पहला और विश्व में दूसरा चीनी वीजा आवेदन सेवा केंद्र है। वर्ष 2008 में खुलने के बाद इस केंद्र ने कुल 13 लाख 20 हजार वीजा आवेदनों को स्वीकार किया है। नए चीनी वीजा केंद्र का वातावरण और अच्छा है और परिवहन और अधिक सुविधाजनक है, जिसकी सजावट में और अधिक चीनी तत्व हैं। नये चीनी वीजा केंद्र सेवा कार्य का विस्तार करेगा, सेवा का स्तर उन्नत करेगा और चीन-भारत आवाजाही और चीन-भारत संबंधों का विकास बढ़ाने में नया योगदान करेगा।

    (मीनू)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040