Web  hindi.cri.cn
उत्तरी चीन में नये वित्तीय केंद्र की स्थापना की कोशिश जारी
2017-02-24 14:13:15 cri

उत्तरी चीन स्थित राजधानी पेइचिंग और इसके आसपास के थिएनचिन शहर तथा हपेइ प्रांत का समन्वित विकास करने की योजना लागू करने के इधर के तीन सालों में थिएनचिन शहर में एक नया वित्तीय केंद्र स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह उत्तरी चीन में प्रथम बार एक नये वित्तीय केंद्र की स्थापना करने की संभावना मौजूद रही है।

सौ वर्ष पहले ही थिएनचिन शहर में वित्तीय केंद्र स्थापित किया गया था जो उत्तरी चीन की सेवा कर रहा था । इस शहर की च्येफ़ांग सड़क के दोनों तटों पर अनेक चीनी विदेशी बैंक स्थापित थे जिन्हें "ओरिएंटल वॉल स्ट्रीट" का नाम भी दिया गया था। आज यहां एक नयी शैली वाले वित्तीय केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। परंपरागत वित्तीय सेवा से अलग होकर यहां विमान, निर्माण मशीनरी और आदि ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म के पट्टे पर व्यापार किया जा रहा है जिसे नये रूप वाली वित्तीय सेवा मानी जाती है। उद्योगधंधों को पट्टे पर व्यापार करने के जरिये अपनी उत्पादन लागत को कम करने की संभावना है। अभी तक थिएनचिन शहर के तूंगच्यांग लीज़ नवोन्मेष जोन में कुल 2119 पट्टे कंपनियों का पंजीकरण किया गया है जो देश का एक तिहाई भाग रहता है।

पट्टे पर व्यापार के अतिरिक्त थिएनचिन शहर ने "पेइचिंग-थिएनचिन-हपेइ सहयोगी विकास कोष" भी रखा है जो क्षेत्रीय अर्थतंत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब थिएनचिन शहर में नयी वित्तीय व्यवस्था की स्थापना की जा रही है। इस रणनीति के तहत एक आधुनिक आर्थिक सर्किल तथा शहरी समूह का निर्माण किया जा रहा है जिसका केंद्र राजधानी पेइचिंग है।

( हूमिन )

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040