Web  hindi.cri.cn
    चीन भारत रणनीतिक वार्ता में वांछित लक्ष्य प्राप्त- चीनी प्रवक्ता
    2017-02-24 10:54:09 cri

    चीनी विदेश प्रवक्ता कंग श्वांग ने 23 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि अभी समाप्त चीन-भारत रणनीतिक बातचीत मैत्रीपूर्ण माहौल में चलती रही है और दोनों पक्षों ने गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान कर वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर दिया है । बातचीत में व्यापक तौर पर सर्वसम्मिति संपन्न हो गयी है ।

    संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए चीनी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि 22 फरवरी को चीन के उप विदेश मंत्री चांग ये श्वे और पेइचिंग की यात्रा पर आये भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने चीन-भारत रणनीतिक बातचीत में भाग लिया । दोनों ने मैत्रीपूर्ण माहौल में अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों, दोनों की अंदरुनी नीतियों, द्विपक्षीय संबंधों तथा दूसरे समान हित वाले मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया और सिलसिलेवार मामलों पर सर्वसम्मिति संपन्न की ।

    रणनीतिक बातचीत में दोनों पक्षों ने यह समान विचार व्यक्त किया कि चीन और भारत के सामने समान स्थितियां मौजूद हैं । दोनों देशों का विकास स्तर और लक्ष्य भी मिलते-जुलते हैं । व्यापक समान हित होने के चलते चीन और भारत के बीच सहयोग करने की बड़ी संभावना भी मौजूद है । द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाने से चीन और भारत दोनों देशों व जनता के मूल हितों के अनुकूल है । दोनों देशों ने इन मुद्दों पर सहमती बनाई है कि चीन और भारत दोनों देशों के राजनेताओं के बीच संपन्न सहमति के मुताबिक वर्ष 2017 में विभिन्न स्तरीय आवाजाही बनाये रखेंगे, विभिन्न क्षेत्रों के वास्तविक सहयोग को बढ़ावा देंगे और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर समंव्य को मजबूत करेंगे ।

    चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अभी समाप्त रणनीतिक बातचीत का लक्ष्य साकार हो गया है जिससे दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए सकारात्मक साबित हो जाएगा । बातचीत शुरू होने से पहले चीन के स्टेट कांसुलर यांग च्ये छी और विदेश मंत्री वांग ई ने भी अलग अलग तौर पर एस. जयशंकर से भेंट की । इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के संबंधित विभागों ने भी समकक्ष विचार-विमर्श किया और ठोस मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया ।

    चीनी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी समाप्त चीन-भारत रणनीतिक बातचीत का आम माहौल मैत्रीपूर्ण रहा है । दोनों ने गहन और संपूर्ण रूप से संपर्क किया है और व्यापक मुद्दों पर सहमति भी प्राप्त की है ।

    (हू मिन)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040