Thursday   may 22th   2025  
Web  hindi.cri.cn
अफ़गानिस्तान को"एक पट्टी एक मार्ग"से लाभ मिलेगा
2017-02-23 10:52:21 cri
अफ़गान संसद के ऊपरी सदन के सदस्य अरिफ़ुल्लाह पश्तून ने 21 फरवरी को कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा अक्तूबर 2013 में औपचारिक तौर पर प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग" वाला प्रस्ताव क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के आधार पर है, जिससे चीन और युरोप व एशिया के बीच संबंध मज़बूत होगा। चीन के साझेदार के रूप में अफ़गानिस्तान को लाभ मिलेगा।

उसी दिन अफ़गानिस्तान के मशहूर अंग्रेज़ी दैनिक अखबार"हार्ट ऑफ़ एशिया"में पश्तून का "चीन का'एक पट्टी एक मार्ग'अफ़गानिस्तान पर सक्रिय प्रभाव डालेगा"शीर्षक लेख प्रकाशित हुआ, जिसमें कहा गया कि"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव से इसी क्षेत्र के व्यापार, आपसी संपर्क और संबंध के लिए लाभदायक है, बल्कि अफ़गानिस्तान के आर्थिक विकास के लिए रास्ता प्रशस्त होगा। इस प्रस्ताव के कार्यान्वयन से अफ़गानिस्तान के निर्यात बढ़ेगा, आयात की कीमत कम होगी और व्यापारिक संतुलन में सुधार होगा। मालों और ऊर्जा क्षेत्र में प्राप्त आय को बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में निवेश किए जाने से अफ़गानिस्तान अंतरराष्ट्रीय सहायता पर कम निर्भर करेगा, इसके बाद देश की स्थिर और लगातार आर्थिक वृद्धि साकार होगी।

पश्तून ने अपने लेख में अफ़गान सरकार से"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव के तहत लगातार और स्पष्ट नीति और कदम बनाने की अपील की।

(श्याओ थांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040