पाँच दिवसीय 11वां एयरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी 18 फरवरी को बैंगलुरू के येलाहांका वायु सेना के केंद्र में संपन्न हुई। इस प्रदर्शनी में भारत की स्वदेशी ताकत दिखाई गई।
एयरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी के दौरान बहुत सी विदेशी कंपनियों ने भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए। विदेशी कंपनियों ने आशा जताई कि भारत के उपक्रमों के साथ सहयोग करने के जरिए भारत के सैन्य बाजार में अपनी हिस्सेदारी हो सकेगी।
भारतीय प्रतिरक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि एयरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी भारत और विदेशी कंपनियों के लिए आदान-प्रदान करने का एक बढ़िया मंच है। प्रदर्शनी के जरिए दोनों पक्ष आपस में संपर्क मजबूत करेंगे और सहयोग साझेदारी स्थापित करेंगे। ऐसे में भारत की प्रतिरक्षा योजना बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी।
गौरतलब है कि एयरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन भारत के प्रतिरक्षा मंत्रालय और वायु सेना ने किया। 270 भारतीय कंपनियों और 51 देशों की 279 कंपनियों ने इस रक्षा प्रदर्शनी में भाग लिया।
(ललिता)