"एक पट्टी एक मार्ग" से जुड़े बुनियादी संस्थापनों में निवेश व्यापक
2017-02-16 10:45:00 cri
वर्ष 2016 में "एक पट्टी एक मार्ग" से जुड़े 66 देशों और क्षेत्रों में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के लिए 4 खरब 93 अरब अमेरिकी डॉलर का पूंजी-निवेश किया गया है। प्राइसवाटर हाउसकूपर्स ने 15 फरवरी को यह रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल "एक पट्टी एक मार्ग" से जुड़े देशों के सार्वजनिक कार्य, परिवहन, दूरसंचार, समाज, निर्माण ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्रों से संबंधित बुनियादी संस्थापनों में पूंजी-निवेश बढ़ा है। चीन में पूंजी निवेश की वृद्धि दर सबसे अधिक है।
प्राइसवाटर हाउसकूपर्स के हांगकांग कॉर्पोरेट वित्त प्रभाग के प्रमुख साइमन बोक ने कहा कि पिछले साल "एक पट्टी एक मार्ग" से जुड़े देशों और क्षेत्रों में जीडीपी की औसत वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत बनी रही, जो नवोदित आर्थिक शक्तियों की 3.6 प्रतिशत वृद्धि दर से अधिक है।
(ललिता)