Web  hindi.cri.cn
पूर्व विदेश मंत्री स्टीन्मीयर बने नए जर्मन राष्ट्रपति
2017-02-13 14:02:51 cri

 

जर्मनी का राष्ट्रपति चुनाव 12 फरवरी को आयोजित हुआ। पूर्व विदेश मंत्री फ्रैंक वॉल्टर स्टीन्मीयर नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

संघीय सभा के 1239 मतों में फ्रैंक वॉल्टर स्टीन्मीयर 931 वोटों से जीते, जो पहले चरण के मतदान के बाद नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

फ्रैंक वॉल्टर स्टीन्मीयर की आयु 61 वर्ष है। वर्ष 2005 से 2009 तक और वर्ष 2013 से 2017 की शुरूआत तक उन्होंने दो बार जर्मनी के विदेश मंत्री का पद सँभाला था। वर्ष 2007 से 2009 तक वे जर्मनी के उप प्रधानमंत्री भी रहे।

फ्रैंक वॉल्टर स्टीन्मीयर 19 मार्च को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।

(वनिता)

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040